: कोल गुरु लाको बोदरा के संघर्षों को कभी नहीं बुलाया जा सकता : डॉ प्रीतिबाला सिन्हा

चाईबासा : करमा पूजा के लिए उरांव समाज के अखाड़ों में हुआ जावा जागरण

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : करमा पूजा को लेकर गुरुवार को चाईबासा के उरांव समाज के सातों अखाड़ा में जावा जागरण किया गया. लड़कियों ने उपवास कर रात्रि जागरण किया और सुबह सूर्योदय होने से पहले नदी से बालू उठाकर नाच-गान करते हुए पाहन पुजारी के घर लेकर आयी. उसके बाद उस बालू में जावा मिलाकर पांच दिन तक पाहन पुजारी के घर रोज सुबह शाम उसे धूप दीप दिखाकर एवं नृत्य-संगीत कर सेवा करेगी. उसके पांच दिन बाद 25 सितंबर को उरांव समाज का सबसे बड़ा त्योहार करमा पूजा भादो एकादशी के दिन बहुत ही हर्षोल्लास व पारम्परिक,श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-coal-guru-lako-bodras-struggles-can-never-be-ignored-dr-pritibala-sinha/">चाईबासा
: कोल गुरु लाको बोदरा के संघर्षों को कभी नहीं बुलाया जा सकता : डॉ प्रीतिबाला सिन्हा
: कोल गुरु लाको बोदरा के संघर्षों को कभी नहीं बुलाया जा सकता : डॉ प्रीतिबाला सिन्हा